Aryan Khan की Cruise Party का VIDEO VIRAL, NCB ने मारी थी Raid | Boldsky

2021-10-04 175

Aryan Khan, son of Bollywood actor Shahrukh Khan, is currently in the custody of NCB. The Narcotics Control Bureau (NCB) on Saturday detained eight people, including Aryan Khan, while having a rave party in a cruise from Mumbai to Goa. After this, on Sunday, NCB arrested three people including Aryan, today the case is to be heard in the court where Aryan's lawyer Satish Maneshinde will apply for his bail. Before the court hearing, a video is going viral on social media, which is being claimed that it is a video of the party from where Shahrukh's son Aryan was taken into custody, although Dainik Jagran has officially confirmed this video. does not confirm. Manav Mangalani has shared this video on his Instagram account, in which a lot of people are seen partying on the cruise. Different floors are seen in the video where people are enjoying music and dancing.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन ख़ान इस वक्त एनसीबी की हिरासत में हैं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान सहित आठ लोगों को शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में रेव पार्टी करते हुए हिरासत में लिया गया था। इसके बाद रविवार को एनसीबी ने आर्यन समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया, आज कोर्ट में इस केस की सुनवाई होनी है जहां आर्यन के वकील Satish Maneshinde उनकी ज़मानत के लिए अर्जी लगाएंगे। कोर्ट की सुनवाई से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये उस पार्टी का वीडियो है जहां से शाहरुख के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया गया था, हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है जिसमें क्रूज़ पर काफी सारे लोग पार्टी करते दिख रहे हैं। वीडियो में अलग-अलग फ्लोर नज़र आ रहे हैं जहां लोग म्यूज़िक एंजॉय कर रहे हैं और डांस कर रहे हैं। देखें वीडियो।

#AryanKhanCruiseParty